पड़ोसी जिले को भी मिल रही है साइबर सेल से सहयोग
Advertisement
साइबर सेल ने 150 से अधिक मामलों का किया है खुलासा
पड़ोसी जिले को भी मिल रही है साइबर सेल से सहयोग अररिया के रानीगंज में हुई डकैती के मामले में अपराधियों को चिह्नित कर पकड़वाने में की थी मदद वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे सुपौल पुलिस को मिली कामयाबी सुपौल : वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे जिला पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ रही है. पिछले दिनों लगातार […]
अररिया के रानीगंज में हुई डकैती के मामले में अपराधियों को चिह्नित कर पकड़वाने में की थी मदद
वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे सुपौल पुलिस को मिली कामयाबी
सुपौल : वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे जिला पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ रही है. पिछले दिनों लगातार हुई आपाराधिक घटनाओं से अपराधियों के मनोबल भले ही बढ़ गया हो, लेकिन जिले में गठित साइबर सेल की लगातार कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है. सूत्रों की मानें तो हाल के कई बड़ी घटनाओं में वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे सुपौल पुलिस को मिली कामयाबी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो, पुलिस का हाथ उसके गिरेबां तक पहुंच ही जाती है.
साइबर सेल के माध्यम से जानकारी मिली है कि अब तक 150 से अधिक मामलों जिसमें एफआइआर दर्ज था, उसका उद्भेदन साइबर सेल के माध्यम से की जा चुकी है. इतना ही नहीं जिले का साइबर सेल इतन सशक्त है कि पड़ोसी जिलों में भी कई आपराधिक मामलों में इनसे सहयोग लिया जाता है और कई मामलों में उद्भेदन भी किया जा चुका है. हाल ही में अररिया के रानीगंज में हुई डकैती मामले में साइबर सेल ने अपराधियों को चिह्नित कर पकड़वाने में मदद किया था.
साइबर सेल की सफलता से पराधियों के हौसले पस्त
साइबर सेल के इंस्पेक्टर मदन कुमार सिंह ने बताया कि पहले वो त्रिवेणीगंज में वर्ष 2016 में खुद के लैपटॉप से छोटे-मोटे मोबाइल लोकेशन के मामले का उद्भेदन करते थे. उस समय भी दो दर्जन से अधिक त्रिवेणीगंज अनुमंडल से जुड़े आपराधिक मामलों का उद्भेदन किया था. धीरे-धीरे यह जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने उनकी जिम्मेदारी बढ़ाते हुए साइबर सेल का गठन त्रिवेणीगंज में करवाया. जहां जिले के तमाम मामले वैज्ञानिक अनुसंधान के मामले सुलझाए जाते हैं.
हाल की घटना में एसपी डॉ कुमार एकले के निर्देश पर गठित साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक मदन कुमार सिंह के नेतृत्व में वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे राघोपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है. जिसमें एक सिमरीबख्तियारपुर के संतोष सिंह व दूसरा बैरदह के गुड्डू सिंह बताये गये हैं.
प्रेसवार्ता में वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि ये अपराधी लूट, छिनतई, अपहरण सहित कई संगीन मामलों में वांछित थे और सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया सहित अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. ये पहली घटना नहीं जब पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे बड़ा उद्भेदन किया हो.
इससे पहले साइबर क्राइम से जुड़े तीन आरोपी वीरपुर पुलिस के हत्थे चढा था. जो लोगों के एटीएम का पिन चोरी कर अमेजन कंपनी से खरीदारी कर उपभोक्ताओं के खाते से पैसे चुरा लेते थे. इस मामले को लेकर कई लोग आहत हुए, लेकिन जब पुलिस के पास मामला गया तो साइबर सेल ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे तीन आरोपिताें को धर दबोचा था. ऐसे ही कई मामलों में जिला पुलिस की साइबर सेल सफलता पायी है. साइबर सेल के बढ़ रहे सफलता के ग्राफ से आपराधियों के हौसले पस्त हैं और अपराध करने से पहले अपराधी को सौ बार सोचना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement