गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
पांच बोतल शराब के साथ महिला धरायी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी निर्मली : शराबबंदी को पूर्ण रूप से कायम रखने के लिए निर्मली पुलिस ने अभियान चलाकर छापेमारी प्रारंभ कर दिया है. बुधवार की संध्या नगर के वार्ड नंबर आठ स्थित एक घर में थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पांच बोतल नेपाल […]
निर्मली : शराबबंदी को पूर्ण रूप से कायम रखने के लिए निर्मली पुलिस ने अभियान चलाकर छापेमारी प्रारंभ कर दिया है.
बुधवार की संध्या नगर के वार्ड नंबर आठ स्थित एक घर में थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पांच बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब मामाश्री बरामद किया जबकि अवैध शराब कारोबारी महिला मीना देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारियों पर नकेल लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.
बताया कि गिरफ्तार महिला मीना देवी पूर्व में भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है. कहा कि गिरफ्तार महिला के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री मंडल में बताया कि शराब पीने व बेचने वाले के विरुद्ध ने अभियान प्रारंभ किया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement