निर्मली : छठ पर्व पर साफ-सफाई को लेकर बुधवार को अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. एसडीओ अरुण कुमार सिंह और डीएसपी संतोष कुमार ने मौके पर उपस्थित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो. इसे लेकर नगर पंचायत के कर्मियों को हिदायत देते हुए एसडीओ श्री सिंह ने पर्व के दौरान रात्रि में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश उपस्थित कर्मियों को दिया.
एसडीओ श्री सिंह कहा कि तिलयुगा नदी की गहराई व ज्यादा पानी को देखते हुए सभी छठ व्रती व श्रद्धालुओं से अपील किया है कि नदी में लगाये लाल फीते के अंदर रहकर ही भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. बताया कि प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की भी तैनाती की जा रही हैं. साथ ही सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती कर दिया गया हैं.
डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जायेगी. पर्व के दौरान चोरी की घटनाएं क्षेत्र में घटित होने की संभावना रहती है, जिसके लिये अनुमंडल स्तर पर सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि पर्व के दौरान रात्रि गश्ती निरंतर जारी रखा जायेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, जेइ विनोद कुमार चौधरी, रंजीत नायक, शंभु कुमार राय आदि उपस्थित थे.