त्रिवेणीगंज : गांधी जयंती के अवसर पर बाजार क्षेत्र स्थित गांधी पार्क परिसर में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया गया. माल्यार्पण करने वालों में अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, व्यापार संघ अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह, विनोद कुमार दास, डॉ विश्वनाथ शर्राफ, प्रदीप कुमार सिंह, सज्जन संत सहित अन्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया. इस अवसर पर गांधी के प्रतिमा के सामने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर डीएसपी सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते उनके आदर्शों एवं कृतित्व को याद किया गया. इससे पूर्व डॉ अमित कुमार बंटी की अगुआई में त्रिवेणीगंज क्रिकेट क्लब के द्वारा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही भजन व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.