24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशीष हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार

सुपौल : तीन दिन से लापता आशीष कश्यप की हत्या कर शव पोखर में मिलने के बाबत अब तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लिहाजा परिजनों में मायूसी है. लोगों का कहना है कि जिस बेरहमी से आशीष की हत्या की गयी है, ऐसा कोई अपराधी ही कर सकता […]

सुपौल : तीन दिन से लापता आशीष कश्यप की हत्या कर शव पोखर में मिलने के बाबत अब तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लिहाजा परिजनों में मायूसी है. लोगों का कहना है कि जिस बेरहमी से आशीष की हत्या की गयी है, ऐसा कोई अपराधी ही कर सकता है.

बताया गया कि आशीष के गर्दन से ऊपर सिर पर अनेकों प्रहार थे. जिसके कारण उसकी मौत हुई. हत्यारों ने शव को छिपाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन आखिर में लोगों को पोखर में शव मिल ही गया. सवाल ये है कि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि आशीष को किसी से कोई बैर नहीं था और ना ही उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी. वैसे भी आशीष तीन साल के बाद घर लौटा था.
खास बात यह है कि उस रात आशीष के साथ जो दोस्त थे उसके द्वारा किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया जा रहा है. हालांकि शराब पीने की बात चर्चा में है. ऐसे में ये कहना लाजिमी होगा कि कहीं शराब का बहाना कहीं घटना की दिशा को भटकाने के लिए तो नहीं की जा रही है. वरना घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर शराब की बोतलें नहीं मिलती. जानकार कहते हैं कि किसी भी पेशेवर अपराधी के द्वारा तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया. चूंकि सभी शराब के नशे में थे.
लिहाजा जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती और पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में लिया है. थाने में मृतक के पिता रतन कुमार सिंह ने आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में कहा है कि उनका बेटा 29 सितंबर की रात मेला देखने गया था. लेकिन रविवार को उसका शव मिला. जब उन्होंने बेटे के घर नहीं लौटने पर लोगों से पूछताछ की तो इसी दौरान वो मुकेश सिंह के घर भी गये,
लेकिन वो नहीं मिला. पता चला कि मुकेश सिंह नशा की हालत में अपने घर आया था. बाद में उनसे पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. हालांकि उसने यह जरूर बताया कि वे अपने साथी जीतू सिंह के साथ मेला देखने गया था. लेकिन वहां से आशीष कहां गया इस बारे में वे कुछ नहीं बताया. कमोवेश इसी तरह की जानकारी जीतू ने भी दी.
मृतक के पिता ने दर्ज करायी दो के खिलाफ प्राथमिकी
आवेदन में कहा गया है कि उनके बेटे को जीतू व मुकेश ने अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर हत्या की है और साक्ष्य मिटाने की नीयत से लाश को लापता कर दिया था. हालांकि आवेदन में मृतक के पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि नाजायज लाभ के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचकर आशीष की हत्या की गयी है. फिलहाल सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में और कौन लोग शामिल थे व किस कारण से हत्या की गयी है.
इसकी जांच की जा रही है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की बारिकी से जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें