36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत मार मुझे जीवन दे दे, देखने दे मुझको भी संसार…

सुपौल : शक्ति की देवी की पूजा से पहले ही एक नवजात बच्ची को निर्दयी मां ने बांसबाड़ी में फेंक कर यह साबित कर दिया की आज भी बेटी बोझ से कम नहीं है. सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव स्थित एक बांसबाड़ी में नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया गया […]

सुपौल : शक्ति की देवी की पूजा से पहले ही एक नवजात बच्ची को निर्दयी मां ने बांसबाड़ी में फेंक कर यह साबित कर दिया की आज भी बेटी बोझ से कम नहीं है. सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव स्थित एक बांसबाड़ी में नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया गया है कि सोमवार को जब बांसबाड़ी के इर्द-गिर्द बंदरों का जमावड़ा देखा गया,

तो लोग उत्साहित होकर वहां पहुंचे और देखा कि एक बच्ची झाड़ी में लावारिस अवस्था में थी. जिसे एक महिला ने उठा कर स्थानीय वार्ड पंच अहिल्या देवी के हवाले कर दिया. वार्ड पंच द्वारा उक्त नवजात बच्ची को घर लाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया. हालांकि यह भी कहा गया है कि इस बात की तत्क्षण सूचना जिला प्रशासन को भी दी गयी. जिसके बाद मंगलवार को सिविल सर्जन बिल्टू पासवान और बाल कल्याण समिति के सहायक निदेशक सुनील कुमार सिंह वार्ड पंच के घर पहुंचे और बच्ची का हाल जाना.

चूंकि बच्ची नवजात थी, लिहाजा सिविल सर्जन और बाल कल्याण समिति के निदेशक ने उक्त बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सहरसा को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान बाल कल्याण जिला इकाई के भगवानजी पाठक भी मौजूद थे. चूंकि बच्ची का नामकरण भी करना जरूरी था. लिहाजा सिविल सर्जन श्री पासवान ने बच्ची का नाम अनामिका रख दिया. परसरमा के बांसबाड़ी स्थित झाड़ी मिली नवजात बच्ची की यह घटना कोई पहली नहीं है. कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो ज़्यादातर परिवारों में बेटियों के जन्म पर आज भी मायूसी रहती है. भले ही दिखावा कुछ और ही क्यों न हो. बेटी के जन्म पर बधाई देते हुए अक्सर लोग कहते हैं, मुबारक हो, लक्ष्मी आई है. लेकिन सच ये है कि धन रूपी लक्ष्मी आने पर सभी को खुशी होती है, लेकिन बेटी रूपी लक्ष्मी के आने पर सबके चेहरे का रंग उड़ जाता है और लोग उसे बोझ समझते हैं.

बंदरों ने दिया संरक्षण, बच्ची के हाथ में हैं छह उंगलियां
सिविल सर्जन बिल्टु पासवान ने बताया कि उन्हें बच्ची मिलने की सूचना स्थानीय सरपंच द्वारा दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पंच अहिल्या देवी की घर पहुंची और अपने साथ एक एएनएम व हेल्थ मैनेजर को भी ले गये, ताकि बच्ची के स्वास्थ्य जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक बच्ची को पहले ही दी गयी थी. लेकिन उन्होंने अपनी उपस्थिति में बच्ची को बीसीजी का टीका लगवाया. सीएस ने कहा कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ और सुंदर थी. सबसे बड़ी बात यह है कि बच्ची के एक हाथ में छह उंगली है. लिहाजा बच्ची भाग्यवान भी है. इतना ही नहीं दिलचस्प वाकया भी उन्होंने बताया कि बच्ची को 24 घंटे तक बंदरों ने अपने संरक्षण में रखा था.
सदर प्रखंड के परसरमा गांव स्थित बांसबाड़ी में मिली नवजात बच्ची
वार्ड पंच ने दी बच्ची को सहारा
बाल कल्याण समिति ने आगे आकर बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भेजा
सिविल सर्जन ने बच्ची को ‘अनामिका’ दिया नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें