सुपौल : रविवार की रात दो घरों में हुई चोरी का उदभेदन हुआ भी नहीं था कि सोमवार को सदर प्रखंड के बसबिट्टी के बसुआ टोला वार्ड नंबर 13 के कुशेश्वर साह के घर चोरों ने हजारों की नगदी समेत जेवरात चोरी कर ली. पीड़ित कुशेश्वर साह ने बताया कि वे लोग विश्वकर्मा पूजा मेला देखने पिपराखुर्द गये हुए थे. वहां से लौटे तो दरवाजे पर ही सो गये.
जब सुबह उठे तो घर का नजारा ही कुछ और था. घर की खिड़की टूटी हुई थी. अंदर जाकर देखा तो बक्सा टूटा हुआ था. जिसमें से कपड़ा, जेवर और नगदी सहित अन्य सामान चोरी हो चुकी थी. पीड़ित ने बताया कि अनाज बेचने के बाद कुछ व्यवसाय करने की सोची थी. लेकिन चोरों ने उनके सारे इरादे पर पानी फेर दिया. हालांकि घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गयी है. वहीं रविवार की रात बलहा निवासी श्यामसुंदर झा ने थाना में आवेदन देकर उसके भाई के घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि सुपौल स्थित उनके भाई अर्जुन झा जो सिक्किम में रहता है.