28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व दहेज प्रथा पर प्रतियोगिता आयोजित

सुपौल : स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अलग- अलग दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय पर आयोजित पेंटिंग्स प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया. डीपीओ अमर भूषण व बीके चौधरी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक […]

सुपौल : स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अलग- अलग दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय पर आयोजित पेंटिंग्स प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया. डीपीओ अमर भूषण व बीके चौधरी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक सुषमा श्रेष्ठा व राकेश कुमार निर्णायक की जिम्मेवारी संभाले हुए थे.

मौके पर डीपीओ श्री भूषण ने बताया कि निर्धारित समय में तय विषयों पर पेंटिंग्स बनाना छात्रों के लिए एक चुनौती जैसा कार्य है. बावजूद इसके पढ़ाई के साथ – साथ बच्चों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिता कराये जाने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. मौके पर पेंटिंग्स प्रतियोगिता का महिला हेल्पलाइन के कुमारी प्रतिभा द्वारा अनुश्रवण किये जाने का कार्य किया गया. इधर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के बीच स्वच्छ भारत के लिए क्या करूंगा-करुंगी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
निबंध प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में काफी खुशी देखी गयी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का निर्णायक की जिम्मेवारी शिक्षक डॉ प्रणव कुमार सिंह व बैकुंठ नाथ झा को दी गयी थी. जिनके द्वारा निर्धारित समय के उपरांत बच्चों से उत्तर पुस्तिका जमा लिया गया. निर्णायक मंडली के सदस्यों ने बताया कि सभी छात्रों द्वारा जमा दिये गये उत्तर पुस्तिका का अक्षरश: जांच के बाद अव्वल आने वाले छात्रों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार व श्रीमांत सुंदरम अपेक्षित सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें