सिमराही(सुपौल) : राघोपुर पुलिस ने सोमवार की शाम मो अनवारूल को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. अपराधियों का सरगना मो अनवारूल पर सुपौल व अररिया के विभिन्न थाने में दर्जनों लूट, हत्या, डकैती, फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर रामविशनपुर हाट से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी वर्ष 2005 में भीमपुर थाना से हथकड़ी तोड़ कर भागा था. पुलिस कई वर्षो से अनवारूल की तलाश कर रही थी. उच्चधिकारी से बात कर उस पर सीसीए की कार्रवाई के लिए भी लिखा जायेगा.