किसनपुर : किसनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात छापेमारी कर गोल चौक के पास बाइक सवार दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 40 बोतल शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इसी दौरान गोल चौक के पास सरायगढ़ की ओर से आ रहे दो बाइक सवार की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान कारोबारी के पास बैग से शराब बरामद की गयी. दोनों कौरिया गांव निवासी रणम सिंह एवं उपेंद्र सिंह है. थानाध्यक्ष के मुताबिक उपेंद्र सिंह निजी क्लिनिक के कंपाउंडर के साथ-साथ शराब का भी कारोबार करता है.