निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग
Advertisement
एक वर्ष में ही टूट गयी राजा खरोहर की सड़क
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग डीएम को आवेदन सुपौल : सरकार द्वारा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं के तहत गली-मुहल्ले में पीसीसी व ईंट सोलिंग निर्माण कराने की कवायद की जा रही है. लेकिन स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना उदासीनता […]
डीएम को आवेदन
सुपौल : सरकार द्वारा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं के तहत गली-मुहल्ले में पीसीसी व ईंट सोलिंग निर्माण कराने की कवायद की जा रही है. लेकिन स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना उदासीनता का भेंट चढ़ रहा है. मालूम हो कि यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने हेतु सरकार द्वारा सड़क निर्माण के दिशा में भारी-भरकम राशि खर्च की जा रही है. बावजूद इसके गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.
कुछ ऐसा ही मामला जिले के सदर प्रखंड स्थित लाउढ़ पंचायत के राजा खरोहर गांव वार्ड नंबर 01 में सामने आया है. उक्त वार्ड में 14वीं वित्त योजना के तहत वर्ष 2015-16 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया. लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों का उपयोग किये जाने के कारण महज एक साल में ही पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त हो गया. मालूम हो कि उक्त सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य राजा खरोहर गांव स्थित मो अलाउद्दीन के घर से लेकर बजरंगवली चौक तक कराया गया. लेकिन कुछ समय के बाद ही सड़क टूटने लगी. स्थिति ऐसी है कि सड़क में जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे से लोगों को जहां आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. वहीं उक्त सड़क पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को हर समय हादसा घटित होने का भय लगा रहता है.
मानक के अनुरूप नहीं हुआ काम
निर्माण कार्य के समय भी मानक अनुरूप सड़क निर्माण कार्य कराने के लिये संवेदक पर दबाव बनाया गया था. लेकिन संवेदक द्वारा लोगों के विरोध के बावजूद मनमाने तरीके से निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया. आवागमन में आ रही परेशानी के मद्देनजर वार्ड नंबर 01 के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त सड़क निर्माण का स्वयं स्तर से जांच सहित मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है.
ग्रामीण विद्याशंकर ठाकुर, अशोक सादा, घटन सादा, रमेश सादा सहित अन्य ने डीएम को दिये आवेदन में बताया है कि लाउढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 01 में 14वीं वित्त योजना मद से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्व मुखिया राजेश कुमार चौधरी उर्फ बबलू चौधरी द्वारा कराया गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि उक्त निर्माण कार्य में पंचायत सचिव के साथ पूर्व मुखिया का सांठ-गांठ रहने के कारण निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement