24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 बोतल नेपाली शराब बरामद

सरायगढ़ : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी व भपटियाही पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान के तहत सोमवार की सुबह पूर्वी कोसी तटबंध 20.20 स्पर पर कोसी नदी के किनारे झाड़ी में बोरे में रखा 450 बोतल नेपाली देसी शराब जप्त किया. जानकारी देते 45वीं वाहिनी एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी सिमरी घाट के इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी […]

सरायगढ़ : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी व भपटियाही पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान के तहत सोमवार की सुबह पूर्वी कोसी तटबंध 20.20 स्पर पर कोसी नदी के किनारे झाड़ी में बोरे में रखा 450 बोतल नेपाली देसी शराब जप्त किया. जानकारी देते 45वीं वाहिनी एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी सिमरी घाट के इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी ने बताया कि जब्त तक किये गये 450 नेपाली देसी शराब की बोतल को भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. कोढ़ली सिमरी के स्थानीय ग्रामीणों​ ने बताया कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करों द्वारा नाव के माध्यम से शराब लाकर विभिन्न जगहों पर पहुंचाया जाता है.

कोसी नदी इसका मुख्य जरिया है, बराबर इस तरह की घटना सामने आती है. लेकिन शराब के धंधे में लिप्त छोटे-मोटे शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे तो चढ़ते हैं. लेकिन मुख्य कारोबारी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसके कारण शराब कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि एसएसबी जवानों के द्वारा लगातार गश्त​ की जा रही है. जिससे शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है. सर्च अभियान में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, भपटियाही थाना के सअनि अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. इस बाबत भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 96/17 दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस धंधे में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाये जाएंगे उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें