36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल जारी

सुपौल : ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. डाक सेवक की हड़ताल पर चले जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संघ के सहरसा-सुपौल के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी. बताया कि हड़ताल […]

सुपौल : ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. डाक सेवक की हड़ताल पर चले जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संघ के सहरसा-सुपौल के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी. बताया कि हड़ताल के दौरान मांगें पूरा नहीं किये जाने पर 21 अगस्त 2017 को केंद्र सरकार के विरोध में संभागीय कार्यालय के सामने सामुहिक रैली,

23 अगस्त को प्रमंडल स्तर पर बड़ी रैली के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. 24 अगस्त से डाक भवन नई दिल्ली के सामने विभिन्न राज्यों के सर्किल द्वारा भूख हड़ताल व 31 अगस्त को बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र सर्किल द्वारा डाक भवन के सामने भूख हड़ताल की जायेगी. धरना में शाखा बेचु चौधरी, अखिलेश आंनद, शैलेंद्र कुमार, रामनारायण चौधरी, अशोक साह, रामदेव राम, योगेंद्र मंडल, दिनेश यादव, विनोद कुमार, किशोर कुणाल, मो फारूख, संतोष ठाकुर, विंदेश्वरी यादव, सत्यनारायण ठाकुर, मो सकील, विष्णुदेव मंडल, मिथिलेश यादव सहित अन्य डाककर्मी मौजूद थे.

किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों का 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से डाक सेवा बुरी तरह प्रभावित होने लगा है. इस दौरान डाक सेवक उदयचंद चौधरी, विजय सिंह, कामेश्वर मल्लिक, महेंद्र चौधरी, विजय शर्मा, दिलीप कुमार, कैलाश कुमार, संतोष कुमार, उषापाल, पवन देव, डोमी पंडित, कृष्णकांत झा, सुरेश कुमार, नंदलाल शर्मा, भूपेंद्र पंडित, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें