सुपौल : उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार की देर संध्या नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक किशोर साह ने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया था. जिसमें दो व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति को शराब बेचते हुए पकड़ा गया. बताया कि लोहिया नगर चौक से नगर परिषद के वार्ड नंबर 26 निवासी संजय कुमार को 09 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
जबकि वार्ड नंबर 04 निवासी अमर कुमार शर्मा व वार्ड नंबर 13 निवासी अशोक साह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार, अवर निरीक्षक संजय कुमार सहित उत्पाद सैफ बल शामिल थे. मालूम हो कि पिछले दिनों नगर परिषद स्थित दक्षिणी रेलवे ढाला पर झूलनोत्सव के मौके पर आयोजित मेला में शराब के नशे में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था.