छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र के जीवछपुर बाजार के समीप एसएच 91 पर बुधवार की सुबह दुर्घटना ग्रस्त बाइक से 25 बोतल नेपाली शराब की बरामद किया गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना स्थल से बाइक समेत शराब जब्त कर लिया है. जानकारी अनुसार नेपाली शराब के साथ एक युवक बाइक से उत्तर दिशा की ओर से जा रहा था. इस क्रम में सड़क पार कर रही बच्ची को बचाने के क्रम में वह फिसलकर सड़क पर गिर गया.
इस दौरान बाइक पर लदा शराब सड़क पर बिखर गया. जिसके बाद बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गया. कुछ शराब वहां मौजूद लोगों द्वारा उड़ा लिया गया. घटना की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने बाइक डिक्की खंगालने पर मिले कागजात से वाहन के नंबर का पता चला. जब्त बाइक का नंबर बीआर 19सी 9236 है. जो मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र निवासी सुधीर कुमार पिता हरिनंदन यादव की बतायी जा रही है.