24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से बच्चों को उठानी पड़ रही परेशानी

मरौना : प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय मरौना पुनर्वास के परिसर में जलजमाव की वजह से विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि मध्य विद्यालय पुनर्वास में नामांकित कुल छात्र और छात्राओं की संख्या 453 है. पठन-पाठन की जिम्मेवारी छह शिक्षकों के उपर है. इधर विद्यालय […]

मरौना : प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय मरौना पुनर्वास के परिसर में जलजमाव की वजह से विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि मध्य विद्यालय पुनर्वास में नामांकित कुल छात्र और छात्राओं की संख्या 453 है. पठन-पाठन की जिम्मेवारी छह शिक्षकों के उपर है. इधर विद्यालय परिसर में जलजमाव रहने के कारण शिक्षक सहित सभी छात्र-छात्राओं को गंदा पानी व कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है.

हालात ऐसी बनी है कि विद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण कई बार बच्चे गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं. विद्यालय की समस्या के बाबत प्रधानाध्यापक राम विलास महतो ने बताया कि विद्यालय परिसर में चार दिवारी नहीं रहने से हमेशा विद्यालय परिसर में आवारा पशु का जमावड़ा लगा रहता है. बताया कि विद्यालय में उर्दू के 114 नामांकित छात्र हैं. बताया कि उर्दू शिक्षक पदस्थापित नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. प्रधान श्री महतो व सहायक शिक्षक राज कुमार मिश्र सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी से समस्या से निदान दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें