सफलता. उत्पाद विभाग की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप
Advertisement
बगीचा से 1478 बोतल शराब जब्त
सफलता. उत्पाद विभाग की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप सुपौल : मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी में उत्पाद विभाग ने राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट के समीप एक बगीचे से 1478 बोतल देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह ने बताया […]
सुपौल : मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी में उत्पाद विभाग ने राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट के समीप एक बगीचे से 1478 बोतल देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह ने बताया कि छापेमारी में बरामद शराब में 12 सौ बोतल नेपाली देसी शराब और 278 बोतल विदेशी शराब है. हालांकि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
हालांकि शराब का अवैध कारोबार नहीं रूकना उत्पाद विभाग व पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक श्री साह ने कहा कि उक्त मामले के आरोपी तीनों नामजद में राघोपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत वार्ड नंबर एक के राजेश कुमार, राकेश कुमार और रामनाथ मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक श्री साह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में उत्पाद विभाग के निरीक्षक विजय कुमार, अवर निरीक्षक संजय कुमार, प्रकाश कुमार राम सहित उत्पाद विभाग के कई जवान, सैफ बल व होमगार्ड शामिल थे. इधर, भाजपा नेता सुमन चंद ने कहा है कि शराबबंदी के बावजूद आये दिन बड़े पैमाने पर शराब का खेप पकड़ा जाना प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये और सख्ती की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement