त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित एक दवा दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 1.04 लाख रुपये उड़ा लिए. थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड नंबर 6 निवासी संतोष कुमार ने बताया कि वे अपने गांव के रंजीत कुमार के साथ भारतीय स्टेट बैंक त्रिवेणीगंज आये थे. जहां एनएच 327 ई से थाना रोड की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे दवा दुकान के सामने अपनी बाइक बीआर 50/3833 खड़ी कर बैंक से रुपया निकालने चले गये.
वहां से ग्लोबल मास्टर कार्ड द्वारा एक लाख चार हजार रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में सारा रुपया रख कर सेंट्रल बैंक की शाखा के पास एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर फेवी क्विक लाने गया. जहां से आने के बाद डिक्की खोला तो देखा कि सारा रुपया गायब है. पीड़ित संतोष ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.