वीरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर वार्ड नंबर 10 में कुछ दिनों पूर्व दहेज के लिए विवाहिता नीलिमा की हत्या कर लाश को गायब करने का मामला तब सामने आया जब अररिया जिला अंतर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर वार्ड नंबर 03 निवासी दिलीप भगत द्वारा लिखित आवेदन भीमनगर ओपी में दिया गया. इस मामले में नीलिमा के ससुराल वालों के विरुद्ध वीरपुर थाना में कांड संख्या 108/17 दर्ज किया गया था. जिसमें आठ लोगों को नामजद बनाया गया था.
मामले में नीलिमा के पति वार्ड नंबर 10 निवासी सुशांत भगत उर्फ गुड्डु भगत, ससुर राजेंद्र भगत उर्फ राजू भगत, सास मीरा देवी, देवर विसांत कुमार, नरेश भगत व उसकी पत्नी रीता देवी सहित सुशांत भगत का मामा अररिया जिले के फॉरबिसगंज निवासी प्रदीप भगत तथा वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 निवासी बेचन भगत को नामजद बनाया गया था. जिसमें एक आरोपित ने जहां न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए महिला संगठन प्रभावी तरीके से पुलिस पर दबाव बना रही है. संगठन की सदस्यों ने कहा है कि यदि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो महिला संगठन इसे बड़े आंदोलन का रूप देगी.