सुपौल : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को कांड संख्या 356/17 में किशनगंज जिले के खागड़ा खिरदे से शराब तस्करी में इस्तेमाल की गयी स्कॉर्पियो की मालकिन को गिरफ्तार किया है. कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआइ शशिधर सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व शहर के गोढ़ियारी वार्ड नंबर 12 से तीन शराब तस्कर समेत एक स्कॉर्पियो को पकड़ा गया था. जांच के बाद पता चला कि तस्करी में शामिल वाहन की मालकिन किशनगंज जिले की रहने वाली असलमा खातून पति मो मुस्तिकीन है.
जिसे सुपौल थाना की टीम ने किशनगंज पुलिस की मदद से सोमवार की संध्या गिरफ्तार कर उसे सुपौल लाया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार महिला ने बताया कि उनके पति और पुत्र दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं और उन्होंने उनके नाम से ही गाड़ी खरीद की थी. जिसे चालक मो नौसाद चला रहा था. मालकिन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुझसे कहा गया कि गाड़ी की सर्विसिंग कराने पूर्णिया जा रहे हैं. लेकिन आज तक गाड़ी लेकर वापस नहीं आया. जिसको लेकर मैंने किशनगंज थाना में आवेदन भी दिया है.