सुपौल : दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को मेगा शिविर आयोजित कर फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान-पत्र दिया गया. पहचान पत्र मिलने से फुटपाथियों में खुशी का माहौल देखा गया.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सिविल सर्जन रामेश्वर साफी, उमेद जैन, वार्ड पार्षद विजय शंकर चौधरी, रंजू झा, कनीय अभियंता अमरेंद्र यादव सहित दर्जनों फुटपाथी दुकानदार मौजूद थे. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि बीते दिनों राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर परिषद क्षेत्र को आदर्श नगर परिषद का दर्जा दिया गया. जिसे लेकर नगर प्रशासन द्वारा शहर को सुंदर व सुसज्जित बनाने हेतु पहल शुरू कर दी गयी है. बताया कि आरंभिक दौर में सब्जी, फल के साथ घुमंतू विक्रेताओं के लिए एक अलग मार्केट (मंडी) बनाकर शहर को व्यवस्थित कराने की योजना है.