राघोपुर : थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी गांव स्थित एनएच 57 पर रविवार की संध्या पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 336 बोतल शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया. वहीं थाना क्षेत्र स्थित बादशाह चौक के समीप रविवार को 45 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी अनुसार ईद पर्व के मद्देनजर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख एक मिनी ट्रक चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किया. भागने के क्रम में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शंका के आधार पर वाहन एवं चालक को अपने कब्जे में ले लिया. जहां वाहन तलाशी के क्रम में वाहन पर लदा कच्चा अनानास फल के नीचे 28 कार्टून शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि बंगाल निर्मित शराब रॉयल स्टेज 750 एमएल का 336 बोतल बरामद किया गया है.
थाना परिसर में सोमवार को जानकारी देते एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से फल से लदे ट्रक में कारोबारी द्वारा शराब छुपा कर ले जाया जा रहा है. बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने पुलिस बल के साथ एनएच 57 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख एक मिनी ट्रक संख्या डब्लू बी 73सी-1200 के चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया जिस कारण ट्रक सड़क से नीचे उतर गया. बताया कि इस दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार चालक के मुताबिक भागने में सफल रहे कारोबारी किशन चौधरी पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. चालक ने पुलिस को बताया है कि वे शराब लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी का सारा साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध हो गया है. वाहन मालिक व शराब कारोबारी को अनुसंधान के क्रम में पुलिस पकड़ने में कामयाब होगी. जब्त शराब की कीमत बिहार के बाजार में करीब चार से पांच लाख रुपये आंकी जा रही है.