जदिया : नोटबंदी के बाद से बैंक शाखा व एटीएम कैश की किल्लत से जूझ रहा है. जिसे लेकर आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. हालात ऐसी है कि पिछले तीन माह से एटीएम में कैश अनुपलब्ध है. मालूम हो कि जदिया बाजार स्थित विभिन्न स्थलों पर तीन एटीएम संचालित है. कैश की समस्या से जूझ रहे बैंक आॅफ इंडिया का एटीएम में नोट बंदी के समय से ही ताला लटका है. जबकि एसबीआई एटीएम में भी करीब तीन माह से ताला लटका है.
वहीं बाजार स्थित एक एटीएम खुली रहती है लेकिन उक्त एटीएम में राशि नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को रुपये के बदले केवल परचा ही मिल रहा है. कई खाताधारियों का कहना है कि कैश की समस्या के समाधान हेतु जब बैंक शाखा के पदाधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा जानकारी दी जाती है कि यह एटीएम आउटसोर्सिंग के जरिये संचालित है. राशि की किल्लत रहने के कारण ग्राहकों को सुविधा नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने यह भी बताया कि यह स्थिति महज एटीएम की ही नहीं है.
अपितु इस मामले में बैंक शाखा का रिकार्ड भी अच्छा नहीं है. थाना क्षेत्र में संचालित चार बैंक शाखाओं की कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है. बताया कि खाताधारक अपनी राशि पाने के लिए दिनभर बैंक शाखा में कतारबद्ध रह कर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं. जहां बैंक शाखा द्वारा खाताधारकों के खाता में राशि उपलब्ध होने के बावजूद महज दो हजार की राशि ही दी जाती है. नोट की किल्लत से किसानों को जहां खरीफ फसल का बीज सहित खाद की खरीदारी में परेशानी हो रही है. वही इसका प्रतिकूल असर व्यापार पर भी देखा जा रहा है. साथ ही रमजान के पवित्र माह सहित शादी विवाह के लग्न में भी रुपये की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.