36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की संपत्ति जल कर राख

परेशानी. अगलगी में सात परिवारों के आशियाने जले सोमवार की दोपहर लालगंज पंचायत स्थित भरतपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में छह परिवारों का आशियाना राख हो गया. छातापुर : थानाक्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित भरतपुर गांव में सोमवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में छह परिवारों का आशियाना राख हो गया. इस […]

परेशानी. अगलगी में सात परिवारों के आशियाने जले

सोमवार की दोपहर लालगंज पंचायत स्थित भरतपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में छह परिवारों का आशियाना राख हो गया.
छातापुर : थानाक्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित भरतपुर गांव में सोमवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में छह परिवारों का आशियाना राख हो गया. इस घटना में सात घर सहित लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के बाद पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण उर्फ बबलू कुसियैत तत्काल ही मौके पर पहुंचे
और उनके द्वारा छातापुर पुलिस व सीओ को अगलगी की जानकारी दी गयी. घटना की सूचना पर पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अंचल निरीक्षक नवीन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और अगलगी से हुई क्षति का जायजा लिया. जानकारी अनुसार अचानक लगी आग में फुलो देवी, पुनम देवी, कविता देवी, सरस्वती देवी, भुलिया देवी, गुलो देवी के घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्निचर, सरकारी दस्तावेज, एक नयी बाइक व दो साइकिल आदि जलकर स्वाहा हो गया.
फुलो देवी के पति महेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके घर में रखे नयी बाइक भी आग की चपेट में आकर राख हो गयी. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. जिन्हें अब सरकारी स्तर से मिलने वाले सहकारी सहायता की दरकार है. इस बाबत सीओ सह प्रभारी बीडीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत दिये जाने वाले मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए अंचल निरीक्षक को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें