छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय राजवाड़ा उर्दू में पदस्थापित शिक्षिका शनिवार को पूर्वाह्नकाल अपने आवास पर ठगी का शिकार हो गयी. दो अज्ञात युवक ने जेवरात व बर्तन सफाई करने वाला पाउडर कंपनी का कर्मी बताकर तकरीबन 25 हजार रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मुख्यालय बाजार में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई.
हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद फरार ठगों का पीछा किया गया. लेकिन तब तक दोनों नजर से ओझल हो चुका था. पीड़ित शिक्षिका अमीना खातुन ने बताया कि मुख्यालय बाजार स्थित मदरसा अजबरूल दारूल उलूम के समीप वह अपने आवास पर थी. दो युवक उनके आवास पर पहुंचा और अपने को बर्तन व सोने चांदी के जेवरात साफ करने वाला पाउडर कंपनी का कर्मी बताया.