बैठक. मिले भारत-नेपाल के अधिकारी
Advertisement
संबंधों की मजबूती पर बल
बैठक. मिले भारत-नेपाल के अधिकारी समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को भारत व नेपाल के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक मेंे सुपौल, किशनगंज, अररिया के जिलाधिकारी सहित नेपाल के कई अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर भारत-नेपाल सीमा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. सुपौल : भारत-नेपाल फील्ड सर्वेक्षण दल की दूसरी […]
समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को भारत व नेपाल के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक मेंे सुपौल, किशनगंज, अररिया के जिलाधिकारी सहित नेपाल के कई अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर भारत-नेपाल सीमा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.
सुपौल : भारत-नेपाल फील्ड सर्वेक्षण दल की दूसरी संयुक्त बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. जिसमें भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व सुपौल जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव व नेपाल का नेतृत्व झापा के जिलाधिकारी उत्तर कुमार खतरी ने किया. बैठक में भारत-नेपाल सीमा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विमर्श के साथ कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के आरंभ में डीएम सुपौल ने नेपाल से आये अधिकारियों के शिष्ट मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कार्य क्षेत्र में टीम के सदस्यों द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य किये जाने की सराहना की.
डीएम श्री यादव ने भारत और नेपाल के बीच राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर संबंध को मजबूती देने पर बल दिया. नेपाल की तरफ से झापा जिले के जिलाधिकारी उत्तर कुमार खत्री ने दोनों देशों के बीच सफल बैठक आयोजित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्लानिंग व तकनीकी के साथ सर्वेक्षण कार्य के लिए दोनों टीम लीडर सुशील दंगल व केबी खत्री की सराहना की. मौके पर दोनों पक्षों की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर पुननिर्माण, असंरचित और लापता स्तंभों के निर्माण समेत अलग-अलग मुद्दों विचार-विमर्श और चर्चा की गयी. मौके पर नेपाली अधिकारियों द्वारा भारत नेपाल सर्वेक्षण दल संख्या एक द्वारा प्रगति रिपोर्ट के अनुसार कुल 252 पिलरों में 158 पिलरों की मरम्मती व 94 पिलरों का निर्माण कराने पर दोनों देशों के बीच सहमति व्यक्त की गयी है. जिसमें नक्शा के आधार पर अतिक्रमित पिलरों की संख्या किशनगंज जिले में 79 और अररिया जिला में 41 हैं. इस अवसर पर भारत की तरफ से अररिया जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा, किशनगंज डीएम पंकज दीक्षित, नेपाल से मोरंग के जिलाधिकारी यज्ञ राज कोइराला, सुंसरी जिलाधिकारी गोपाल प्रसाद पाराजुली समेत भारत व नेपाल के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement