30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा मां को, बच्चे को भी भेजा गया जेल

सीवान : दहेज हत्या में कोर्ट द्वारा आज सुनायी गयी सजा ने एक मासूम को बिना किसी जुर्म के सलाखों के पीछे ढकेल दिया. मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने मामी की हत्या में दोषी बनी उस अभागिन मां की कोख से जन्म लिया था. न्यायालय इस मामले में मासूम की मां, मौसी […]

सीवान : दहेज हत्या में कोर्ट द्वारा आज सुनायी गयी सजा ने एक मासूम को बिना किसी जुर्म के सलाखों के पीछे ढकेल दिया. मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने मामी की हत्या में दोषी बनी उस अभागिन मां की कोख से जन्म लिया था.
न्यायालय इस मामले में मासूम की मां, मौसी व मामा को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. फिर क्या था न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया. इधर मां के साथ सजा काटने के लिए मासूम भी मंडल कारा पहुंच गया. इससे जिले में जोर-शोर से चर्चा चल रही है कि ‘कसूर मां, मौसी व मामा का और बिना वजह सजा भुगतने मंडल कारा पहुंच गया मासूम’.
क्या है मामला : मालूम हो कि सिसवन थाने के निरखापुर गांव निवासी रमन सिंह ने अपनी पुत्री रीना देवी की शादी थाने के टरेनवा गांव निवासी संजीत सिंह के साथ वर्ष 2009 में की थी.
चार मई, 2011 को ससुराल वालों ने एक लाख रुपये व बोलेरो की डिमांड न पूरी होने पर विवाहिता को जला कर मार डाला. इस घटना में रीना के पिता रमन सिंह ने दामाद संजीत सिंह, सास फुलबदन देवी, कचनार निवासी ननद उषा देवी व मीनू कुमारी को आरोपित किया था. पति व दो ननद जमानत पर थे. इसी दौरान फास्ट ट्रैक कोर्ट वन परशुराम शुक्ल की अदालत ने आरोपितों को दहेज हत्या के मामले में गवाहों के बयान व दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद दोषी पाया. इसके बाद तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.
मालूम हो कि जिस वक्त की यह घटना है उस वक्त रीना की शादी नहीं हुई थी. इसी बीच मीनू देवी की शादी कसिला में हुई. उसे एक पुत्र भी हुआ. वह अपने पुत्र के साथ खुश थी. इसी बीच फास्ट ट्रैक कोर्ट वन की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. खेलने-कूदने की उम्र वह भी मां के साथ मामी की हत्या में सुनायी गयी सजा का भागीदार बना.
यही नहीं, जिस जुर्म को उसने किया नहीं, उसकी सजा भुगतना पड़ रहा है. मासूम के परिजन भी हतप्रभ हैं. चाह कर भी वह मासूम को मां से अलग नहीं कर सकते, क्योंकि वह मां के बगैर नहीं रह सकता. हर जगह बस मां के साथ मासूम के जेल जाने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें