24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तीन जून को

सीवान : सदर अस्पताल में तीन जून को एक सामाजिक संस्था के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. सिविल सर्जन शिवचंद्र झा, ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के बीच बैठक के दौरान उक्त आशय का निर्णय लिया गया. सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि रक्त प्रकृति प्रदत्त […]

सीवान : सदर अस्पताल में तीन जून को एक सामाजिक संस्था के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. सिविल सर्जन शिवचंद्र झा, ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के बीच बैठक के दौरान उक्त आशय का निर्णय लिया गया. सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि रक्त प्रकृति प्रदत्त एक अनमोल उपहार है.

इसका उपयोग रक्त के अभाव में जीवन के लिए मौत से जंग लड़ रहे लोगों को बचाने में करें. उन्होंने आगे कहा कि मानव शरीर में रक्त ही ऐसा तत्व है, जिसे जीवित रहते हुए अनेकों बार दान किया जा सकता है. सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि अठारह वर्ष से साठ वर्ष के बीच का कोई भी स्वस्थ पुरुष या महिला प्रत्येक नब्बे दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को दोपहर बारह बजे शिविर का उद्घाटन सारण के कमिश्नर नर्वदेश्वर लाल व जिलाधिकारी महेंद्र कुमार संयुक्त रूप से दीप जला कर करेंगे. रक्तदाताओं को प्रशास्ति पत्र व ब्लड डोनर कार्ड दिया जायेगा. मौके पर संस्था के सचिव मनोज मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें