28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीडर बंटवारे के बाद भी नहीं सुधरी बिजली

परेशानी . 35 लाख रुपये की लागत से बना था फीडर महाराजगंज : अनुमंडलीय क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चार नये फीडरों का निर्माण किया गया, ताकि बिजली की सप्लाइ निर्बाध रूप से की जा सके. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 65 हजार उपभोक्ता हैं. महाराजगंज पावर सब स्टेशन से […]

परेशानी . 35 लाख रुपये की लागत से बना था फीडर

महाराजगंज : अनुमंडलीय क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चार नये फीडरों का निर्माण किया गया, ताकि बिजली की सप्लाइ निर्बाध रूप से की जा सके. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 65 हजार उपभोक्ता हैं. महाराजगंज पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाइ के लिए चार मुख्य फीडर बनाये गये. इसमें महाराजगंज, दरौंदा, बसंतपुर, तरवारा व ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. ग्रामीण क्षेत्र के फीडर पर 35 लाख की लागत आयी थी, लेकिन बिजली सुधरने की जगह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाइ बद से बदतर हो गयी है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश दिखने लगा है. 22 मई को जलालपुर, धनौता, रानीबारी के दर्जन भर लोगों ने ग्रामीण पावर सब स्टेशन में ताला भी जड़ा था.
क्या है कारण : क्षेत्र में बिजली का अनियमित होना जूनियर व सीनियर अधिकारियों में तालमेल होना नहीं बताया जाता है. महाराजगंज को 21 से 22 घंटे बिजली मिलनी है, परंतु 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 4 से 5 घंटे ही बिजली की सप्लाइ की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की खपत लगभग तीन मेगावाट है.
किस फीडर में कितनी होनी है सप्लाइ
फीडर आपूर्ति (मेगावाट)
महाराजगंज शहर 2 मेगावाट
दरौंदा 5 मेगावाट
बसंतपुर 5.5 मेगावाट
तरवारा 3.5 मेगावाट
महाराजगंज ग्रामीण 3 मेगावाट
सुधरेगी बिजली की व्यवस्था
मलमलिया ग्रिड में अभी काम चल रहा है. ग्रिड में लगे ट्रांसफॉर्मर को चार्ज करने के लिए बिजली सप्लाइ की जा रही है. ग्रिड चालू हो जाने से महाराजगंज, बसंतपुर समेत अन्य प्रखंडों में भी बिजली व्यवस्था सुधर जायेगी.
नीरज कुमार, जेइ, महाराजगंज
पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर की कमी
पावर सब स्टेशन में 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर ही काम कर रहे हैं. एक 10 एमवीए, तीन पांच एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध हैं. इसमें पांच एमवीए का एक ट्रांसफाॅर्मर बंद है. इससे सभी उपभोक्ताओं को एक साथ बिजली नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें