महाराजगंज : प्रखंड की रिसौरा पंचायत के विशुनपुरा गांव में अगलगी की घटना में 12 घर जल कर लाख हो गये. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. रिसौर निवासी जितेंद्र राम, सुदर्शन राम, छोटेलाल राम, बच्चा लाल राम, ध्रुप महतो, चंन्द्रिका राम ,चंद्रदेव राम, बबन रावत ,ललन रावत ,भोला बैठा के घर में एक-एक कर आग पकड़ती गयी.
घर में रखे अन्न, कपड़ा जेवरात आदि समान जल कर राख हो गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल था. किसी तरह गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन तुरंत गांव पहुंच गये और आग पर काबू पाया. इसके पहले सैकड़ों ग्रामीणों ने बाल्टी से आग को बुझाने के का