मलमलिया -भगवानपुर हाट मुख्य मार्ग पर हुई घटना
Advertisement
दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत
मलमलिया -भगवानपुर हाट मुख्य मार्ग पर हुई घटना भगवानपुरहाट : थाना क्षेत्र के मलमलिया-भगवानपुर हाट मुख्य मार्ग पर सारीपट्टी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत मंगलवार की रात हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान मोबाइल के अाधार पर की. इसके बाद इसकी […]
भगवानपुरहाट : थाना क्षेत्र के मलमलिया-भगवानपुर हाट मुख्य मार्ग पर सारीपट्टी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत मंगलवार की रात हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान मोबाइल के अाधार पर की.
इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय बीडीओ को दी गयी. बीडीओ रवि सिन्हा ने भी मौके पर पहुंच कर पहचान की. मालूम हो कि मंगलवार की रात में पंचायत सचिव सग्रीम मांझी बाइक से गोरेयाकोठी प्रखंड के सरेया गांव घर आ रहे थे.
इसी दौरान मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम होने के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के भाई अनिल मांझी के आवेदन पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया कराया गया है.
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. गोरेयाकोठी प्रखंड के सरेया गांव में बुधवार की सुबह पंचायत सचिव सुग्रीम मांझी का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पंचायती पदाधिकारी सुनील कुमार ने घर पहुंच कर परिजनों से मिल कर ढाढ़स बढ़ाया. उन्हें दो पुत्र विभेश व प्रभात कुमार है. वहीं पूर्व मुखिया साबिर, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. राजद नेता सुरेंद्र पांडे ने भी इनकी मौत पर शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement