महाराजगंज : योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने पर धर्म संस्कृति की रक्षा को बल मिला है. उक्त बातें श्री कृष्ण प्रणामी धर्म के प्रचारक संत गोविंद महाराज ने प्रखंड के पोखरा गांव में आयोजित चौपाल में कही. उन्होंने कहा कि भगवान अवतार लेते हैं, तो साधु, गौ, वेद, धर्म, संस्कृति की रक्षा होती है.
प्रधानमंत्री मोदी व योगी भी मातृभूमि और जनता की रक्षा के लिए मिल कर सराहनीय काम करेंगे. मोदी , योगी में राम जैसा शौर्य, वीरता, कृष्ण जैसा प्रेम, हनुमान जैसा राष्ट्र सेवक, विवेकानंद जैसा उच्च आदर्श ये सारे गुण विद्यमान हैं. इस अवसर पर दिलीप सिंह, राकेश कुमार , अजब नारायण सिंह, अशोक सिंह, लक्ष्मण सिंह, मंटू कुमार, उमेश प्रसाद, राकेश प्रसाद, डॉ राम नारायण पाठक देव किशोर आदि लोग उपस्थित थे.