जीरादेई : थाने के नोनिया छापर गांव से थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह छापेमारी कर एक महिला को देशी शराब की 30 बोतलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महिला सहित उसके कुछ रिश्तेदार शराब की बिक्री करने के लिए शराब लाये हैं.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.