कार्रवाई . जांच कर वापस लौटी टीम
Advertisement
दो पर प्राथमिकी दर्ज एक को भेजा गया जेल
कार्रवाई . जांच कर वापस लौटी टीम सीवान : पटना से पहुंची साइबर क्राइम की टीम ने नगर व महादेवा ओपी थाने में दो के खिलाफ अवैध रूप से इंटरनेट का संचालन करने व टावर लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. […]
सीवान : पटना से पहुंची साइबर क्राइम की टीम ने नगर व महादेवा ओपी थाने में दो के खिलाफ अवैध रूप से इंटरनेट का संचालन करने व टावर लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साइबर क्राइम की टीम ने नगर थाने में जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें शेख मुहल्ला निवासी स्व. खुर्शीद अहमद के पुत्र मो. सज्जाद व महादेवा ओपी थाने में जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें धनंजय शर्मा शामिल हैं. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. सज्जाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताते चलें कि पटना से पहुंची साइबर क्राइम की टीम शुक्रवार की देर संध्या शहर के तीन स्थानों दरबार कैंपस स्थित एस. मोईल, ललन कॉम्प्लेक्स स्थित आदर्श मोबाइल व गौशाला रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम के ऊपर संचालित संचालित शर्मा मोबाइल दुकान में छापेमारी की थी. साइबर क्राइम की टीम का नेतृत्व कर रहे निदेशक संजय कुमार व एडीजी राकेश कुमार कर रहे थे. टीम ने बाद में सज्जाद के घर भी छापेमारी की. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि रेडियो फ्रीक्वेंशी का उपकरण तीनों दुकानों से बरामद किया गया. इसके माध्यम से गैरकानूनी तकनीकी से इंटरनेट का संचालन इनके द्वारा किया जा रहा था, जो अनधिकृत रूप से लोगों को इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा रहे थे. इनके पास से टीम ने ऐसा कागजात नहीं बरामद किया, जिसके लिए इन्हें अधिकृत किया गया हो. टीम का कहना था कि बिना अनुमति ऐसे उपकरणों के प्रयोग से साइबर क्राइम के तहत होनेवाले किसी भी कृत्य की जानकारी नहीं मिल पाती है और नहीं इनके द्वारा कोई शुल्क ही दिया जाता था. टीम का मानना है कि इनके द्वारा इंटरनेट के तहत आनेवाले एटीएम से फर्जी निकासी, बैंक से फर्जी निकासी व गलत तरीके से वेबसाइट का प्रयोग कर फर्जीवाड़ा किये जाने की आशंका शामिल है, जो जांच का विषय है. टीम का कहना था कि और संबंधित दुकानों की भी जांच की जायेगी.
मामले में साइबर क्राइम टीम के निदेशक संजय कुमार ने नगर थाने में एस. मोबाइल दुकान के संचालक मो. सज्जाद व महादेवा ओपी में शर्मा मोबाइल के संचालक धनंजय शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन दोनों पर अवैध रूप से इंटरनेट का संचालन करने व टावर लगाने का आरोप है. वहीं, दूसरी ओर ललन कॉम्प्लेक्स स्थित आदर्श मोबाइल के खिलाफ जांच जारी है. इधर एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि दोनों प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मो. सज्जाद को जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार के खिलाफ छापेमारी जारी है. एसपी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि अन्य के खिलाफ जांच जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में संचालित ऐसे गिरोह का परदाफाश जल्द ही किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement