दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा स्टेशन के पश्चिमी भाग से जीआरपी ने हत्या कर फेंके गये शव को गड्ढे से बरामद किया. शव को ग्रामीण शौच करने जाने के दौरान देखा. इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर मौक पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने यह कहते हुए शव को बरामद करने से इनकार कर दिया कि
यह रेलवे के अधीन क्षेत्र का है. बाद में स्टेशन मास्टर उमाशंकर प्रसाद ने जीआरपी, छपरा को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जीआरपी छपरा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि अधेड़ की कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है.