चौकसी . सादे लिबास में पुलिसकर्मी रख रहे हैं नजर
Advertisement
शहर में बढ़ायी गयी पुिलस गश्ती
चौकसी . सादे लिबास में पुलिसकर्मी रख रहे हैं नजर सीवान : सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू व पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के घर पर चौकसी और बढ़ा दी गयी है. वरदीधारी पुलिस के अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी नजर […]
सीवान : सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू व पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के घर पर चौकसी और बढ़ा दी गयी है. वरदीधारी पुलिस के अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी नजर रख रहे हैं. इसके अलावा आशा रंजन जिस विद्यालय में शिक्षिका हैं, वहां भी पुलिस पहरा दे रही है. इसकी पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के साथ ही शहर में पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. मो.शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजे जाने तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम को किया जायेगा दुरुस्त
पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को एक सप्ताह के अंदर तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके चलते जल्द ही उन्हें तिहाड़ जेल भेजा जायेगा. उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मुकदमे की सुनवाई चल रही है. ऐसे में मंडल कारा से ही अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत मुकदमों की सुनवाई होगी. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है.
मौजूदा मंडल कारा में वीडियो कॉन्फेंसिंग के किये गये इंतजाम को और दुरुस्त किया जा रहा है. मालूम हो कि वर्ष 2006 से मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए मंडल कारा में विशेष अदालत का गठन किया गया है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ही यह प्रक्रिया चल रही है. सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया था.
इसके अलावा मुकदमे के त्वरित निस्तारण के लिए भी यह कदम उठाया गया था. इसके बाद से यहां नियमित सुनवाई होती है, जहां सेशन कोर्ट व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की विशेष अदालत चलती है. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मो. शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. ऐसे में अब तिहाड़ जेल के अंदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही मो. शहाबुद्दीन की पेशी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement