बढ़ी परेशानी . करीब आधा दर्जन ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन किया गया रद्द
Advertisement
लिच्छवी,अवध-असम सहित कई ट्रेनें 28 तक रद्द
बढ़ी परेशानी . करीब आधा दर्जन ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन किया गया रद्द सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालन में कठिनाइयों के कारण लिच्छवी, अवध-असम, छपरा-मथुरा व छपरा-सीवान इंटरसिटी जैसी करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को पहले 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द किया. उसके […]
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालन में कठिनाइयों के कारण लिच्छवी, अवध-असम, छपरा-मथुरा व छपरा-सीवान इंटरसिटी जैसी करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को पहले 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द किया. उसके बाद फिर इन ट्रेनों को रेल ने 15 फरवरी तक निरस्त करने की तिथि को बढ़ा दिया. मौसम ठीक होने के बाद रेल यात्री इस उम्मीद में थे कि 16 फरवरी रद्द ट्रेन अपने नियत समय से चलेंगी लेकिन रेल द्वारा रद्द की गयी सभी ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शादी-समारोह में भाग लेने के लिए लोगों ने 16 के बाद इन ट्रेनों में आरक्षण कराया था लेकिन इन ट्रेनों के रद्द होने की सूचना ने उनको मुसीबत पैदा कर दिया है. इन ट्रेनों के रद्द करने का कारण रेल अधिकारियों ने खराब मौसम व घने कुहासे को बताया है.
हावड़ा-रामनगर के बीच 18 फेरों में चलेगी विशेष ट्रेन : सीवान. होली एवं ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 05007/ 05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी विषेष साप्ताहिक गाड़ी 18 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.
फलस्वरूप 05007 रामनगर-हावड़ा विशेष साप्ताहिक गाड़ी रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार 03, 10, 17, 24, 31 मार्च, 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई एवं 02, 09, 16, 23 व 30 जून, 2017 को तथा 05008 हावड़ा-रामनगर विशेष साप्ताहिक गाड़ी हावड़ा से प्रत्येक रविवार 05, 12, 19, 26 मार्च, 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई एवं 04, 11, 18, 25 जून, एवं 02 जुलाई, 2017 को चलायी जायेगी. 05007 रामनगर-हावड़ा विशेष साप्ताहिक गाड़ी रामनगर से 17.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 13.25 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूट कर सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान स्टेशनों पर रूकते हुए हावड़ा तीसरे दिन 07.10 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05008 हावड़ा-रामनगर विशेष साप्ताहिक गाड़ी हावड़ा से 08.35 बजे प्रस्थान कर बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेषनों पर रूकते हुए छपरा से 21.00 बजे, सीवान से 21.50 बजे, थावे से 22.27 बजे छूटकर रामनगर 16.45 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआर/ एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement