22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य धराये

सीवान : जिले की पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उसने आंदर थाने के फरीदपुर के समीप से चार पहिया वाहन चोरों के दो सदस्यों को चोरी के वाहन को खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा. पकड़े गये वाहन चोरों में राजेश यादव, जवाहर यादव साकिन असॉव उत्तर टोला व मो […]

सीवान : जिले की पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उसने आंदर थाने के फरीदपुर के समीप से चार पहिया वाहन चोरों के दो सदस्यों को चोरी के वाहन को खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा. पकड़े गये वाहन चोरों में राजेश यादव, जवाहर यादव साकिन असॉव उत्तर टोला व मो रिजवान, मैनुद्दीन साकिन भीखाबांध थाना दरौंधा है.

पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा, गोली, मोबाइल, बिना नंबर की बोलेरो दो, मारुति कार एक और विदेशी शराब बरामद की है. एसपी सौरव कुमार साह ने बताया कि 14 फरवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आंदर सिवान मुख्य सड़क स्थित ग्राम फरीदपुर में रमना मैदान के बगल में देईपुर जाने वाली सड़क के पास अपराधकर्मी चोरी की बोलरो गाड़ी की खरीद-बिक्री करने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, सिवान के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा हुसैनगंज थानांतर्गत छापामारी कर राजेश यादव, जवाहर यादव साकिन असॉव उत्तर टोला मो रिजवान, मैनुद्दीन साकिन भीखाबांध थाना दरौंधा जिला सिवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

गिरफ्तार अपराधकर्मी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया गया कि ये सभी गाड़ी चोरी करने के पश्चात रक्सौल जिले में 35000 रुपये में बेचते हैं.

रक्सौल में बड़ी मात्रा में चोरी की गयी गाड़ियों को पार्ट-पार्ट में रखा गया है और दो-तीन गोदाम का खुलासा हुआ है, जिसमें भारी मात्रा में चार पहिया गाड़ी का इंजन पाया गया है. पिछले एक वर्ष के अंदर विभिनन जिलों से करीब दो-तीन सौ चार पहिया वाहन चोरी कर इंजन एवं पार्ट को खोलकर बेचे जाने की बात प्रकाश में आयी है. इसमें 10 से अधिक कांड का खुलासा हुआ है। इस संबंध में रक्सौल थाना को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें