Advertisement
जिले के तीन किसानों पर बनायी जा रही डॉक्यूमेंटरी
सीवान : जिले के तीन किसानों पर डॉक्यूमेंटरी बनायी जा रही है. इन किसानों ने कृषि के क्षेत्र में अन्य किसानों के लिए मिशाल पेश की है. जिन किसानों पर डाॅक्यूमेंटरी फिल्म बनायी जा रही है, उसमें पचरुखी प्रखंड के सरौती गांव निवासी किसान रामा शंकर साह, गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गांव निवासी किसान सुरेश […]
सीवान : जिले के तीन किसानों पर डॉक्यूमेंटरी बनायी जा रही है. इन किसानों ने कृषि के क्षेत्र में अन्य किसानों के लिए मिशाल पेश की है. जिन किसानों पर डाॅक्यूमेंटरी फिल्म बनायी जा रही है, उसमें पचरुखी प्रखंड के सरौती गांव निवासी किसान रामा शंकर साह, गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गांव निवासी किसान सुरेश प्रसाद व सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर के महंत योगेंद्र राम दास शामिल हैं.
किसानों पर बनी डाॅक्यूमेंटरी फिल्म को डीडी किसान चैनल पर प्रसारित किये जाने की संभावना है. बताते चलें कि आत्मा द्वारा हर वर्ष अग्रणी किसानों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायी जाती है, जिसे समय-समय परअन्य किसानों को मार्गदर्शन के लिए पेश किया जाता है. डॉक्यूमेंटरी फ्रेम बाई फ्रेम कंपनी बना रही है.
डाॅक्यूमेंटरी बनाने पहुंचे कंपनी के सुजीत कुमार ने बताया कि 15 से 20 मिनट की किसानों पर बनायी जायेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि शूटिंग 45 मिनट की जा रही है. उन्होने बताया कि शूटिंग के दौरान किसान, ग्रामीण व संबंधित व्यापारियों से जानकारी ली जा रही है. आत्मा के निदेशक केके चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर के महंत योगेंद्र राम दास को पटना में सम्मानित भी किया जा चुका है. इन्हें हरी सब्जी की कम लागत में अधिक उत्पादन करने में महारथ हासिल है.
वहीं पचरुखी प्रखंड के सरौती गांव निवासी किसान रामा शंकर साह ने मशरूम उत्पादन में मिसाल पेश की है. कुछ दिन पूर्व जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने भी दौरा मशरूम उत्पादन को देखा था तथा सराहना की थी. गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गांव निवासी किसान सुरेश प्रसाद केले की खेती करते हैं. इन्हे आत्मा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. आत्मा विभाग द्वारा इनके नामों का प्रस्ताव जिले से भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement