33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के दौरे को ले प्रशासनिक तैयारी तेज

कवायद . डीएम महेंद्र कुमार ने सहलौर का दौरा कर किया कार्यों का भौतिक सत्यापन 31 को आयेंगे मुख्यमंत्री सीवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री कुमार 31 अगस्त को सारण प्रमंडल के अपने दौरे के तहत जिले […]

कवायद . डीएम महेंद्र कुमार ने सहलौर का दौरा कर किया कार्यों का भौतिक सत्यापन

31 को आयेंगे मुख्यमंत्री
सीवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री कुमार 31 अगस्त को सारण प्रमंडल के अपने दौरे के तहत जिले में सात निश्चयों के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही भौतिक सत्यापन भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा के नौवें चरण में 10 जिलों का दौरा करेंगे. इसका कार्यक्रम 28 जनवरी से शुरू हो रहा है. चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 31 अगस्त को सीवान पहुंचेंगे. आगमन के दौरान जिला निबंधन व परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र्र, लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र के अलावा अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे. इसके कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तैयारी शुरू हो गयी है.
दौरे को लेकर संवरने लगा डीआरसीसी
मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं में से तीन कार्यक्रमों का केंद्रीय कार्यालय हर जिले में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) है. यहां से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता व कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में केंद्र को सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसके क्रम में मंगलवार को डीआरसीसी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य देर शाम तक चलता रहा. यहां एक दर्जन कैमरा लगाना है. इसके अलावा डीआरसीसी की विशेष सजावट करने में भी कर्मचारी लगे हुए हैं.
सहलौर पंचायत में चल रही तैयारी
जिला प्रशासन ने पूर्व से ही पचरुखी प्रखंड की सहलौर पंचायत को चिह्नित कर रखा है, जहां तीन वार्डों में प्राथमिकता पर सड़क, बिजली, पानी, नाली की सुविधा से लैस करने का कार्य चल रहा है. सात निश्चय की योजनाओं के तहत हर घर नल जल, बिजली की आपूर्ति, प्रत्येक वर्ष पंचायत के तीन-तीन वार्डों को सड़क, नाली समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है. ऐसे में इन कार्यों की भौतिक प्रगति का आकलन करने के लिए खुद मुख्यमंत्री अपने निश्चय यात्रा के तहत उसका सत्यापन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सहलौर का दौरा करने की योजना है.
मंगलवार को डीएम महेंद्र कुमार ने दोपहर बाद सहलौर का दौरा कर कार्य प्रगति की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें