मैरवा : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सोमवार को रेफरल अस्पताल में नवनिर्मित एएनएम स्कूल भवन का निरीक्षण को पहुंचे़ उन्होंने रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण सायं चार बजे किया और अनुपस्थित अस्पताल प्रबंधक अरविंद कुमार सहित तीन कर्मियों की हाजिरी काट दी. अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने शौचालय की गंदगी, डस्टबीन व अन्य साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त की़ दवा की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया़
मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था एक दिसंबर से शुरू करनी थी, वह अब तक शुरू नहीं किये जाने व इसकी सूचना नहीं दिये जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगायी़ वहीं नवनिर्मित एएनएम स्कूल भवन ,छात्रावास, टीचर आवास भवन के काम पूरे कर लिये जाने का निरीक्षण किया़ उन्होंने इसकी सफाई शीघ्र करा देने का निर्देश दिया़ इस संबंध में सीएस डाॅ शिवचंद्र झा ने कहा कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.