सीवान : भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने कार्यसमिति के अंतिम दिन कृषि प्रस्ताव रखा. कृषि प्रस्ताव में बताया गया है कि पहली बार केंद्र में गांव-गरीब, कृषि और किसान की चिंता करने वाली सरकार बनी है. इन्हीं को केंद्र में रख कर विकास की रूप रेखा तय की गयी है. अधिक उत्पादन के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनायी हैं.
किसानों को कम-से-कम नुकसान हो, इसके लिए फसल बीमा योजना का दायरा व्यापक किया गया है. केंद्र सरकार कृषि और ग्रामीण विकास के जरिये मजबूत भारत का सपना देखा है. बिहार सरकार राजनीतिक कारणों से केंद्र की योजनाओं का लाभ राज्य के किसानों को नहीं उठाना देना चाहती है. उन्होंने कृषि प्रस्ताव में विस्तार से कृषि सेक्टर में केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में बरती जा रही उदासीनता की वजह से होनेवाले नुकसान की जानकारी आकड़ों के जरिये दी गयी. इस प्रस्ताव का समर्थन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने किया.