30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला में होगी सबकी भागीदारी

तैयारी. कई जगह निकाली गयी प्रभातफेरी, शराबबंदी की सफलता के लिए अधिकारियों व शिक्षकों का आह्वान सीवान : मद्य निषेध को लेकर राज्य भर में 21 जनवरी को आयोजित हो रहे मानव शृंखला की तैयारी को लेकर सोमवार को भी बैठक व गोष्ठी जारी रही. इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से […]

तैयारी. कई जगह निकाली गयी प्रभातफेरी, शराबबंदी की सफलता के लिए अधिकारियों व शिक्षकों का आह्वान

सीवान : मद्य निषेध को लेकर राज्य भर में 21 जनवरी को आयोजित हो रहे मानव शृंखला की तैयारी को लेकर सोमवार को भी बैठक व गोष्ठी जारी रही. इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की गयी. नगर के कचहरी परिसर में वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोरचा की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो.जयराम यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोरचे से जुड़े सभी लोगों ने एक स्वर में 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान के तहत बनने वाली मानव शृंखला को एेतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान मोरचे के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शराबबंदी कर सूबे की मुखिया नीतीश कुमार ने एक साहसिक कदम उठाया है.
इसी कारण सभी वित्तरहित विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लेने का निर्णय लिया है. सचिव दयाशंकर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से शराबबंदी लागू कर सामाजिक दशा सुधारने के लिए दृढ़ संकल्प लिया है, उसी प्रकार उन्हें वित्तरहित की दशा व दिशा सुधारने के संकल्प लेना होगा. अध्यक्ष ने कहा कि अगली बैठक पत्रकार भवन में 18 जनवरी को होगी. इसमें सभी विद्यालय से लोग भाग लेंगे. मौके पर रामावतार यादव, दीनबंधु यादव, अभय सिंह, इंद्रजीत यादव, लाल बाबू सिंह, अजीत यादव, असरार अहमद, असलम मियां, भरत यादव, राजकुमार यादव, महावीर, रवीश कुमार यादव उपस्थित रहे.
गुठनी संवाददाता के अनुसार : लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय के प्रांगण में मानव शृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदी, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा, प्रेरक, शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में बैठक हुई. इसे संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र कुमार व वरीय उप समाहर्ता मो. इमरान खां ने कहा की आगामी 21 जनवरी को नशामुक्ति के खिलाफ मानव शृंखला के माध्यम से विश्व रिकाॅर्ड बना कर समस्त संसार को एक नया दिशा देने जा रहे हैं.
इस पुनीत कार्य में आप सभी की सराहनीय व अहम भूमिका है. जिले में 270 किलोमीटर लंबा शृंखला बनानी है. इसमे गुठनी 13 किमी तथा दरौली को 17 किमी बनाना है. बैठक को उप-समाहर्ता बिंदूभूषण, दरौली बीडीओ चंदन कुमार, सीओ संजीव कुमार सिंह, गुठनी सीओ रामबच्चन राम, प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह, मुखिया लालबहादुर कुशवाहा सहित दर्जनों अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे. साक्षर भारत अभियान की प्रेरक सुमन देवी ने अपने गीत के माध्यम से मानव शृंखला के निमित्त आयोजित बैठक में आये सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कर लिया.
कार्यक्रम का आरंभ जीविका दीदियों द्वारा गाये गये स्वागत गान से हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ आशुतोष कुमार ने की. संचालन जीविका के बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने किया.
गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के मध्य विद्यालय आज्ञा, उच्च विद्यालय पहलेजपुर, मध्य विद्यालय सिसई और कर्नपुरा के बच्चों द्वारा आग्या से कर्नपुरा तक एनएच पर मानव शृंखला के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इसकी मॉनीटरिंग स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रासबिहारी दूबे ने की. शिक्षक व्यवस्था में लगे थे. वहीं वर्ग छह से आठ के बच्चों का बीआरसी भवन में चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें सितारा खातून, राजप्रताप सिंह, कौशल कुमार, अनामिका कुमारी, मेहताब आलम, जाहिद अली अव्वल रहे. इनका चयन प्रखंड स्तर पर किया गया, जो जिला स्तर पर भाग लेंगे. इस मौके पर बीइओ रासबिहारी दूबे, शिक्षक अवधेश कुमार राम, मुजफ्फर हुसैन, अमित कुमार, नित्येंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे.
दरौली संवाददाता के अनुसार : शराबबंदी के समर्थन में मानव शृंखला में भाग लेने के लिए सोमवार को हरनाटाड़ पंचायत की मुखिया जिलेबा देवी व बीडीसी जितेंद्र भगत के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कन्हौली के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों ने साइकिल रैली निकाली. मौके पर पंकज सिंह, अखिलेश गुप्ता, धनंजय, राकेश, हरेंद्र, गजाधर, वाजिद राम, कमलेश, चंदन पंडित, महेश, मुत्नीज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे़
तरवारा संवाददाता के अनुसार : जीबी नगर थाना क्षेत्र के पंचायत भवन कार्यालय भरतपुरा में सोमवार को मुखिया अशोक शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एक बैठक की.
बैठक के सभी को मानव शृंखला बना कर बिहार को शराबमुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में महेश तिवारी, हरेराम यादव, मोहम्मद कलामुद्दीन, सुरेश सिंह, रामाजी सिंह, शिवजी सिंह, जयकृष्ण राम, शिवबली यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे. उधर, पचरुखी बीडीओ डॉ संजय कुमार व सीओ गिन्नीलाल प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में राजकीय मध्य विद्यालय, तरवारा के छात्र-छात्राओं ने बाजे-गाजे व हाथी-घोड़े के साथ रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए 21 जनवरी को मानव शृंखला में भाग लेकर जिले के साथ-साथ बिहार को शराबमुक्त बनाने में सहयोग करने के लिए अपील की.
मौके पर उप मुखिया वशिष्ठ प्रसाद, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, गौतम प्रसाद, बिजेंद्र सिंह, देवनारायण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विवेक कुमार, विक्रमा प्रसाद, संध्या कुमारी, मुन्नी कुमारी, सूफिया खातून, देवंती कुमारी, मो. शाहिद व अब्दुल करीम रिजवी उपस्थित रहे. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उसुरी के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक श्रीनिवास राय के नेतृत्व प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को मानव शृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. मौके पर शैलेश सिंह, अंबिका प्रसाद, शगुफ्ता परवीन, सविता कुमारी, अंजू कुमारी, सर्फुद्दीन अहमद, राजेश कुमार, मीना कुमारी, मनोज महतो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें