13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने विभिन्न जगहों से बरामद की 254 बोतल शराब

नौतन : स्थानीय पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों सहित थाना क्षेत्र में छापामारी तेज कर दी है. एक तरफ अवैध शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब विक्रेताओं व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहा है. पुलिस ने साहपुर गांव के पास […]

नौतन : स्थानीय पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों सहित थाना क्षेत्र में छापामारी तेज कर दी है. एक तरफ अवैध शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब विक्रेताओं व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहा है. पुलिस ने साहपुर गांव के पास से धनौती थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी दुधनाथ प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौवसिया गांव निवासी तोशिफराजा सहित दो लोगों को 200 एमएल की 140 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में रात्रि में पुलिस ने श्रीभगवान गुप्ता के घर से 200 एमएल की 90 बोतल और 24 बोतल अंगरेजी शराब के साथ श्री भगवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाप्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि तीनों के पास से कुल 254 बोतल शराब एवं दो साइकिल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है और सभी को जेल भेज दिया गया है. थानाप्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि नये साल के मद्देनजर थाना क्षेत्र एवं सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें