गिरा पारा . बुधवार की शाम के बाद से शीतलहर बढ़ने से हर कोई हुआ परेशान
Advertisement
कुहासे से बढ़ी कनकनी, ठंड से कांपे लोग
गिरा पारा . बुधवार की शाम के बाद से शीतलहर बढ़ने से हर कोई हुआ परेशान सीवान : जिले में पिछले एक सप्ताह से ठंड और शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. गुरुवार दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों काफी राहत मिली. जिससे लोग दिन भर धूप का अानंद लेते नजर आये. बुधवार […]
सीवान : जिले में पिछले एक सप्ताह से ठंड और शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. गुरुवार दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों काफी राहत मिली. जिससे लोग दिन भर धूप का अानंद लेते नजर आये. बुधवार को शाम के बाद शीतलहर शुरू हो गयी थी. कुहासा से हर कोई परेशान हुआ. पछुआ हवा के चलने से कनकनी बरकरार रही. सुबह में तो कुहासा छाया रहा. लेकिन धूप निकलने से लोगों में खुशी देखी गयी. ठंड के कारण कुहासा बारिश की छोटी छोटी बूंदे बनकर गिर रही थी. जिस कारण ठंड में और बढ़ोतरी हो गयी.
ठंड से बचने के लिए लोग गरम कपड़ों का सहारा लेने व अलावा तापने को मजबूर हैं. शहर से गांव तक लोग ठंड से कांप रहे हैं. इस ठंड से बच्चे व बूढ़े सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द के शिकार हो रहे हैं. पारा लगातार गिरने का कारण कश्मीर घाटी व हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी को बताया जा रहा है. सर्द पछुआ हवा की कनकनी से सुबह लोगों को बिस्तर छोड़ने और रजाई से निकलने में आलस आने लगा है.
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त: पिछले पांच दिनों में जारी हांड़कंपा देने वाली ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. खास कर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों का स्कूल जाना चुनौती से कम नहीं है. इसके अलावा यात्रा करने वाले, अस्पताल या फिर अपने-अपने कार्य को जाने वाले लोगों के लिए भी ठंड जानलेवा बनी हुई है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था कई स्थानों पर नहीं की गई है. खासकर कड़ाके के ठंड से पशुपालक और किसान खासे प्रभावित हो रहे हैं.
अलाव जलाने की मांग : जिला परिषद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न चौक चौराहा पर अलाव जलाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. ताकि ठंड के मौसम में लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुआ है.
जिसके कारण लोगों को इस मौसम में परेशानियां बढ़ गयी है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि सभी प्रमुख बाजारों पर अलाव की व्यवस्था अपने स्तर से कराये.
दो दिन और विद्यालय रहेंगे बंद
फिर शिक्षा विभाग ने दो दिनों के विद्यालय बंद रखने की सूचना जारी कर दिया है.अब 16 व 17 दिसंबर तक विद्यालय बंद रहेंगे. ठंड में हुआ इजाफा के कारण यह निर्णय लिया है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह सूचना जारी किया गया है. अगर कोई भी विद्यालय इस दौरान खुला मिला तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
कुहासे में आते-जाते लोग.
ठंड में सावधानी बरतने की जरूरत
घने कोहरे और गिर रहे पारा के दौरान आम लोगों को इस ठंड में सावधानी बरतने की जरूरत है. इसको लेकर नगर के फतेहपुर दुर्गा मंदिर रोड के डॉ अनुपम आदित्य ने बताया कि बच्चे और वृद्ध घर से अहले सुबह जल्दी नहीं निकले एवं शाम में जल्दी घर लौटें जूते, कान में मफलर सहित अन्य गर्म कपड़ों का प्रयोग अवश्य करें ठंड के महीने में सर्दी-जुकाम ज्यादा होती है. ऐसी स्थिति में सही चिकित्सीय सलाह अवश्य लें .
दमा, हर्ट के मरीज ज्यादा सावधानी बरतें बहुत ज्यादा ठंड हो तो सवेरे टहलने में ज्यादा सावधानी बरतें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement