महाराजगंज : बिहार में शराबबंदी के बाद बदलाव का बयार बहाने लगा है. चारों तरफ लोग अमन-चैन से रह रहे हैं. गृहिणी भी शराब के आदि पति से व्यवहार में सुकून महसूस कर रही है. उक्त बातें महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण सह ने महाराजगंज प्रखंड के बलिया गांव में रामदयाल प्रसाद के निवास पर कहीं. उन्होंने कहा कि सभी के घर में पसीना की कमाई की बचत होने लगी है. सड़क से लेकर घर तक पियक्कड़ों का बोलबाला समाप्त है. कानून को हाथ में लेकर शराब इस्तेमाल करने वालों को पुलिसिया कार्रवाई से जूझना पड़ता है.
समाज में खास कर गरीब तबकों को इससे बेहद लाभ मिल रहा है. शराब पीने से हो रहे क्षति से अनजान लोगों में भी इसका सकारात्मक असर देखा जा रहा है. शराबबंदी के समर्थन में मानव-शृंखला बनाने का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक सोच है. इसे हर हाल में सफल बनाया जायेगा. मौके पर पूर्व बीडीसी सदस्य जनक सिंह, अयूब खान, सुदर्शन प्रसाद, अमित कुमार, गुड्डू कुमार,नेसार अहमद, वजीर मिया,राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.