23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 नियोजन इकाइयों ने नहीं जमा की है मेधा सूची

सीवान : 565 शिक्षकों के अलावा अब तक 150 नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों से संबंधित मेधा सूची भी नहीं जमा की जा सकी है. इसको भी लेकर निगरानी द्वारा जांच में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिन नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची नहीं जमा की गयी है, उनमें नौतन प्रखंड के पांच, […]

सीवान : 565 शिक्षकों के अलावा अब तक 150 नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों से संबंधित मेधा सूची भी नहीं जमा की जा सकी है. इसको भी लेकर निगरानी द्वारा जांच में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिन नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची नहीं जमा की गयी है, उनमें नौतन प्रखंड के पांच, हसनपुरा प्रखंड की दस,

पचरुखी प्रखंड की 14, सीवान सदर प्रखंड की तीन, बड़हरिया की सात, आंदर की दो, महाराजगंज की सोलह, मैरवा की आठ, लकड़ीनबीगंज व दरौली प्रखंडों की ग्यारह-ग्यारह, जीरादेई की 16, गुठनी की आठ, भगवानपुर हाट की छह, गोरेयाकोठी की नौ, रघुनाथपुर प्रखंड की चार, सिसवन प्रखंड की ग्यारह व दरौंदा प्रखंड की 17 नियोजन इकाइया शामिल हैं.

इन प्रखंडों में नहीं िमले फोल्डर
प्रखंड शिक्षकों की संख्या प्राप्त फोल्डर अप्राप्त फोल्डर
हसनपुरा 467 336 131
सीवान सदर 516 514 02
बड़हरिया 488 416 72
आंदर 336 272 64
मैरवा 195 186 09
दरौली 475 377 98
जीरादेई 453 441 13
भगवानपुर 682 552 130
गोरेयाकोठी 660 635 45
सिसवन 434 433 01
सख्त कार्रवाई होगी
आदेश के बावजूद फोल्डर जमा नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों की सूची जिला पदाधिकारी को सुपुर्द कर दी गयी है. आदेश प्राप्त होते ही संबंधित नियोजन इकाइयों के सचिवों पर प्राथमिकी का आदेश बीइओ को दिया जायेगा. फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध विभाग सख्ती से निबटेगा.
विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीइओ, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें