सीवान : जिले में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. पहली घटना सराय ओपी थाने के उखई बाजार की है. जीबी नगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा के भरत बैठा (19 वर्ष) अपने पिता सोरेन बैठा (65 वर्ष) को दोपहर में मोटरसाइकिल से लेकर सुरबाला गया था.
वहां से लौटते समय उखई बाजार के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे भरत बैठा की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से सोरेन बैठा को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया. वहां उनकी स्थिति को चिंताजनक हालत देख डॉक्टर ने पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. सराय ओपी प्रभारी फेराज अहमद ने घटनास्थल पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना रघुनाथपुर थाने के दुदहा गांव की है. वहां