28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहे.डॉक्टर नहीं, पैरा स्टाफ निकाल कर रहा ब्लड

सीवान : सदर अस्पताल परिसर में रेड क्राॅस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक में किसी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं होने से ब्लड डोनरों को काफी परेशानी होती है. ब्लड बैंक में तीन शिफ्टों में एक-एक पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी जाती है. पारा मेडिकल स्टाफ को ही सारे काम करने पड़ते हैं. मरीज व […]

सीवान : सदर अस्पताल परिसर में रेड क्राॅस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक में किसी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं होने से ब्लड डोनरों को काफी परेशानी होती है. ब्लड बैंक में तीन शिफ्टों में एक-एक पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी जाती है. पारा मेडिकल स्टाफ को ही सारे काम करने पड़ते हैं. मरीज व डोनर की ब्लड जांच से लेकर डोनर की ब्लीडिंग कराने की जिम्मेवारी पारा मेडिकल स्टाफ के जिम्मे ही होती है. जब एक साथ दो या तीन मरीजों के परिजन ब्लड लेने आ जाते हैं, उस समय अधिक परेशानी होती है.

नियमों की होती है उपेक्षा : किसी भी ब्लड बैंक में बिना किसी डॉक्टर की उपस्थिति में ब्लड डोनर की ब्लीडिंग नहीं करायी जा सकती है. जब तक डोनर का ब्लड निकाला जाता है, तब तक डॉक्टर को डोनर के पास मौजूद रह कर उसकी आवश्यक जांच करनी होती है. कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि ब्लीडिंग के दौरान डोनर की तबीयत खराब हो जाती है. उस परिस्थति में अगर डाॅक्टर मौजूद रहते हैं, तो डोनर काे संभालते हैं तथा आवश्यक इलाज करते हैं.
ब्लड बैंक द्वारा साल में तीन से चार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है. लेकिन, इन शिविरों के लिए भी रेड क्राॅस द्वारा किसी डाॅक्टर की व्यवस्था नहीं की जाती है. पूछे जाने पर बस एक ही जवाब मिलता है. पूर्व सचिव व वर्तमान रेड क्राॅस के सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह तो रहते ही हैं. शिविर के दौरान उनकी भूमिका डॉक्टर की कम अध्यक्ष के रूप में अधिक दिखाई पड़ती है.
एक शिफ्ट में एक ही पारा मेडिकल कर्मचारी की लगती है ड्यूटी
ब्लड जांच व ब्लीडिंग दोनों काम करते हैं पारा मेडिकल स्टाफ
डॉक्टर की बहाली के लिए बनायी गयी है कमेटी
ब्लड बैंक के डॉक्टर के बहाली के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा बहाली करने के संबंध में स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही डॉक्टर की बहाली कर ली जायेगी.
रत्नेश कुमार सिंह, सचिव रेड क्राॅस सोसाइटी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें