सदमा. इंदौर-पटना ट्रेन हादसे ने छीन लीं दो परिवारों की खुशियां
Advertisement
रजनी नहीं बन सकी दुल्हन
सदमा. इंदौर-पटना ट्रेन हादसे ने छीन लीं दो परिवारों की खुशियां चौथे दिन भी हकमा गांव में पसरा रहा सन्नाटा तरवारा : ट्रेन हादसे में मारी गयी चाची रत्निका सिंह व दो चचेरी बहनों क्रमशः श्रुति व श्रेया को लेकर रजनी कुमारी बुधवार को दुल्हन नहीं बन सकी. उसके कई संजोये सपने पल भर में […]
चौथे दिन भी हकमा गांव में पसरा रहा सन्नाटा
तरवारा : ट्रेन हादसे में मारी गयी चाची रत्निका सिंह व दो चचेरी बहनों क्रमशः श्रुति व श्रेया को लेकर रजनी कुमारी बुधवार को दुल्हन नहीं बन सकी. उसके कई संजोये सपने पल भर में ट्रेन हादसे के बाद काफूर हो गये. आयोजित शादी समारोह को लेकर दोनों घरों में तैयारियां पूरी हो गयी थीं. मृतका की भतीजी रजनी कुमारी के घर तिलक 21 व बरात 23 नवंबर को होना सुनिश्चित था.
मालूम हो की हकमा गांव निवासी विनोद सिंह की पुत्री रजनी कुमारी की शादी वैशाली जिले के नारायणपुर गांव निवासी अशोक तिवारी के पुत्र ऋषि राज से तय थी.
आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए इंदौर-पटना एक्सप्रेस की एसी बोगी में सवार होकर रजनी कुमारी के चाचा सुबोध कुमार सिंह अपनी पत्नी रत्निका सिंह व दो पुत्री क्रमशः श्रुति, श्रेया के साथ पटना के लिए आ रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश के कानपुर के नजदीक पुखराया में उक्त ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इससे चाची रत्निका सिंह व दो चचेरी बहन श्रुति व श्रेया काल की मौत हो गयी. बता दें कि उक्त घटना को लेकर चौथे दिन बुधवार को हकमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा, तो दूसरी तरफ शोकाकुल परिवार के लोगों के खोने के गम में डूबे हुए हैं. अपनी पत्नी व दो पुत्रियों को गंवा चुके सुबोध अब भी सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. सुबोध के पिता भगवतीशरण सिंह ने बताया कि मृतका का श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद पंडित व आचार्यों से वार्ता कर रजनी की शादी उसी परिवार में तिथि मुकर्रर कर की जायेगी.
शोकाकुल परिजन.
चेक पाते ही फफक पड़े सुबोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement